खूंटा घाट के वेस्ट वियर में गिरी युवती, पास खड़े युवक तेज लहरों के बीच अपनी जानजोखिम में डाल पानी मे लगाया छलांग।

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ बिलासपुर– खूंटा घाट के वेस्ट वियर में गिरी युवती. साथ आये युवक ने अपनी जान को जोखिम में डाल तेज लहरों की बीच पानी मे छलांग लगा युवती की बचाई जान. रक्षाबन्धन के मौके पर रविवार को खूंटाघाट वेस्ट वियर में लोगो की भारी भीड़ रहे इसी दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. युवती वेस्ट वियर में कैसे गिरी अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है. पिछले साल 17 अगस्त को इसी जगह पर एक युवक गिरा था जिसे हेलीकाप्टर की मदद से बचाया गया था. वेस्ट वियर जॉन बीते कुछ समय से खतरनाक पॉइंट बना हुआ है. बावजूद इसके सिंचाई विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई खास इंतजाम नही किया गया है. जिसके चलते आए दिन घटना हिने की अंदेशा बनी हुई है।

पानी की लहरों के बीच से बचा युवती को बाहर निकालते युवक

बहरहाल कल हुई घटना को तो युवती के साथ आए युवक ने अपनी काबिलियत और बहादुरी से बचा लिया. जिससे विभाग की सबक लेने की जरूरत है ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

 

Nbcindia24

You may have missed