गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद के अमलीपदर इलाके से पुलिस ने तीन वाहनों से जब्त किया 142 किवंटल धान.जब्त धान की कीमत 4 लाख 40 हजार 200 रुपए.दो ट्रैक्टर को पुलिस ने ध्रुवापथरा के नदी से पकड़ा, जबकि 1109 को बिरिघाट में एक खेत से पकड़ा गया.
1109 में 200 बोरी धान, एक ट्रेक्टर में 60 बोरी, जबकि दूसरे ट्रैक्टर में 54 बोरी धान लोड था.ओडिशा के व्यापारी धान को अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे.नदियों के रास्ते ओड़िशा से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था अवैध धान का बड़ा खेप.तस्करों के मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम.पुलिस ने धान सहित तीन वाहनों को किया जब्त.
Nbcindia24

