बालोद भीषण सड़क हादसे में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक बीएसएफ का जवान है, जो छुट्टी लेकर अपने गांव आया था। दोनों युवक दुर्ग से लौटते समय इस हादसे का शिकार हुए।
हादसा बालोद थाना क्षेत्र के दानीटोला गांव में हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। मृतक की पहचान 25‑वर्षीय नितेश कुमार, निवासी कुसुमकसा, के रूप में हुई है। घायल युवक कामेश्वर तुमरेकी, बीएसएफ जवान, का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के बाद दानीटोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जाम रात 8 बजे से 10 बजे तक जारी रहा। ग्रामीणों ने स्कूल के पास ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।
घटना के बाद बालोद पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Nbcindia24

