रायपुर /समोदा @ नवीन नगरपंचायत समोदा के शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय का मैदान इन दिनों मदिराप्रेमियों का अड्डा बनता जा रहा है। देर शाम से लेकर रात तक मैदान में शराब पीने, गुटखा–सिगरेट पीने और आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त लोगों का जमावड़ा देखा जा रहा है। इससे स्कूल परिसर की सुरक्षा और माहौल दोनों पर बुरा असर पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि रोज़ाना नशे में धुत व्यक्तियों के जमने से बच्चों में भय का माहौल बन गया है। सुबह स्कूल आने वाले छात्रों को मैदान में जगह-जगह खाली शराब की बोतलें, डिस्पोज़ल गिलास तथा सिगरेट के अवशेष दिखाई देते हैं, जिससे स्वच्छता भी प्रभावित हो रही है।ग्रामीणों ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते रोक नहीं लगाई गई, तो बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा का वातावरण और स्कूल की गरिमा पर गंभीर असर पड़ेगा।

स्कूल प्रबंधन ने भी इस समस्या की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है और मैदान में निगरानी बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों के लिए स्कूल का वातावरण सुरक्षित और स्वच्छ बना रहे।

