रिश्वतखोर बाबू रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर बाबू को ₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,, आरोपी बाबू एसडीएम कार्यालय के डायवर्सन विभाग में सहायक ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत है,, आरोपी का नाम मुनेश्वर राम बताया जा रहा है।

कारवाही में जुटे एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी

दरअसल रामानुज नगर इलाके में रहने वाले सुनील पांडे ने अंबिकापुर एसीबी कार्यालय में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि, एसडीएम कार्यालय में पदस्थ डायवर्सन विभाग का बाबू मुनेश्वर राम उसकी निजी भूमि को डायवर्सन करने के लिए ₹50000 की रिश्वत मांग रहा है,, जिसके बाद एसीबी ने मामले की जांच कराई जिसमें सत्यता पाई गई, आज सुबह एसीबी 9 सदस्य टीम ने पहली किस्त ₹5000 देते हुए आरोपी मुनेश्वर राम को रंगे हाथों धर दबोचा,, फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी मुनेश्वर राम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित सुनील कुमार

 

Nbcindia24

You may have missed