रायपुर @ जिले की पहली रेत घाट ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिले के इस एकमात्र रेत घाट के लिए कुल 501 आवेदन आए थे। जांच के दौरान 23 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया, जबकि 478 आवेदनों को ऑनलाइन लॉटरी में शामिल किया गया। इसमें जनक कुमार यादव का नाम चयनित हुआ है। बताया जा रहा है कि रेत सिंडिकेट की ओर से आवेदन डाला गया था, यानी इस रेत घाट का संचालन भी सिंडिकेट द्वारा ही किया जाएगा।
अब जिले के 6 अन्य रेत घाटों के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन घाटों के लिए इच्छुक आवेदक 26 तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि 27 तारीख को लॉटरी के माध्यम से पात्र आवेदकों का चयन होगा।
इन रेत घाटों में गोबरा–नवापारा की टीला–बी, चांपाझर–ए, चांपाझर–बी, आरंग तहसील की हरदीडीह–बी, कुरुद–सी और राटकाट–बी रेत घाट शामिल हैं।
Nbcindia24

