समोदा @ क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को समोदा मार्ग पर एक बार फिर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ़्तार में आ रही दोनों मोटरसाइकिलें अचानक आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए। हादसे में एक युवक को गम्भीर चोटें आईं, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। दूसरे बाइक सवार को भी हल्की चोटें आई हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि समोदा रोड पर एक भी जगह गतिवरोधक नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है इस सड़क पर स्कूल कॉलेज व हॉस्टल संचालित है जिसको देखते हुए यहां जल्द से जल्द गतिवरोधक बनाने की मांग की है।

