राहुल ठाकुर गरियाबंद @ जिले में कड़कड़ाती ठंड के बीच खरीपथरा के किसान मुरहा नागेश अपने पूरे परिवार के साथ रातभर से गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे हैं, चार महीने पहले भी वे अपनी जमीन के मालिकाना हक की मांग को लेकर कलेक्टरेट के सामने भूख हड़ताल कर चुके थे, तब अमलीपदर तहसीलदार ने दो माह के भीतर जमीन दिलाने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ।

इस बीच दबंगों ने किसान के खेत में खड़ी फसल तक नष्ट कर दी, बावजूद इसके प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, अब मुरहा नागेश का कहना है, कि इस बार वे किसी लिखित भरोसे पर नहीं मानेंगे, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे परिवार सहित गांधी मैदान में डटे रहेंगे, वहीं इस पूरे मामले को लेकर अमलीपदर तहसीलदार ने कहा है, कि केवल मुरहा नागेश की जमीन में समस्या नहीं है, पूरे गांव की जमीन में समस्या है, इसके लिए समय लग रहा है, और अभी 1 से 2 माह का समय और लगेगा ।

