वृद्धावस्था पेंशन में भी घोटाला, आखिर ऐसे घोटालेबाजों पर कब होगी सख्त कारवाही।

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द में एक बार वृद्धावस्था पेंशन योजना में भारी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है फिर से वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार कार्ड में उम्र को बढाकर लगभग 70 से 80 लोगों के नाम से पिछले 10 वर्षों से अपात्र लोगों को पात्र बनाकर लाभ लेने की शिकायत होने पर 4 सदस्यीय जांच टीम जांच मे पहुंची है लाभ लेने वाले सभी हितग्राही अपना राशन कार्ड,आधार कार्ड लेकर जांच अधिकारियों के समक्ष ब्यान देने के लिए प्रस्तुत हुए है। शासकीय राशियों की आहरण करने के मामले मे जांच टीम के समक्ष यह बात आयी है कि हितग्राही अभी भी लगातार वृद्धावस्था पेंशन कार्ड बनने के दिनांक से आज तक पेंशन योजना का लाभ लेते आ रहे है एक महिला ने यह बताया की पुराने संरपंच के कार्यकाल से लाभ मिल रहा है वहीं अन्य हितग्राही ने बताया कि मनरेगा एवं अन्य योजना मे काम करके मजदुरी ली है

 

शिकायत कर्ता पुर्व सरपंच पुरुषोत्तम गोड़ के अनुसार वर्तमान सरपंच के पूर्व कार्यकाल वर्ष 2004-09 के दौरान बनाए गए थे जब मेरा समय आया तो कम उम्र के लोगो की वृद्धावस्था पेंशन पास होकर आया तब मैने मतदाता सूची, मनरेगा भूगतान सूची एवं लोगो कि पहचान कर शिकायत की थी आज 10 वर्ष बाद शासन नींद से जागा और जांच हो रही है और मैने जांच टीम के समक्ष ब्यान देते हुए कहा है कि राशि की रिकवरी होनी चाहिये। ज्ञात हो की चार सदस्यीय जांच टीम मे महासमुंद से समाज कल्याण विभाग की उपसंचालिका संगिता सिंह, पंचायत सहायक संचालक दिप्ति साहू, जनपद पंचायत पिथौरा के सीओ प्रदीप प्रधान, एवं करारोपड़ अधिकारी सुशिल चौधरी एवं पंचायत अधिकारी दिनेश दिक्षीत सहित पंचायत कर्मी एवं सरपंच सहित सभी मौजूद है

 

Nbcindia24