Braeking news_ महामाया पहाड़ी से लगे नर्सरी में मिला अज्ञात शव, शव की शिनाख्त के लिए महामाया पुलिस ने जारी किया मोबाइल नंबर.9479192036

Nbcindia24/Balod/ जिले के महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत महामाया पहाड़ी से लगे सागौन नर्सरी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 3 से 4 दिन पुरानी शव होने का अंदेशा है वही मृतक का उम्र 40 से 45 के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है मृतक के पेंट पहना है व शरीर के ऊपरी हिस्से में कोई कपड़ा नही है।

वही महामाया पुलिस मामले को विवेचना में ले अज्ञात शव की शिनाख्ति में जुट थाना का मोबाइल नंबर 9479192036 जारी कर घर से लापता व्यक्ति के संबंध में जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने जनता से अपील की है।

 

Nbcindia24

You may have missed