CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां चोरी हुई बुलेट बाइक जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली। कछुआ तलाश रहे युवकों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बाइक को पानी से बाहर निकाला।

बालोद जिले के दल्लीराजहरा में चोरी हुई बुलेट बाइक दैहान जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली। कछुआ पकड़ रहे युवकों ने पानी में संदिग्ध स्थिति में बाइक देखी और तुरंत थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बाइक को बाहर निकाल लिया है, जबकि चोरों की तलाश अब भी जारी है।

दरअसल, चिखलकसा आजाद नगर निवासी शैलेंद्र कुमार साहू ने 10 अगस्त की रात अपनी बुलेट बाइक घर के बाहर खड़ी की थी और अंदर करना भूल गए थे। अगले दिन सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। उन्होंने पूरे शहर में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने राजहरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बालोद थाना से करीब 7 किमी दूर, बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर कुन्दरूपारा के कुछ युवकों ने सड़क किनारे एक कछुआ सड़क पार करते देखा। उसे पकड़ने की कोशिश के दौरान वह पास ही मौजूद पानी भरे गड्ढे में चला गया। गड्ढे के पानी में ध्यान से देखने पर युवकों को संदिग्ध स्थिति में बुलेट बाइक दिखाई दी। किसी घटना या हादसे की आशंका होने पर उन्होंने पहले पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और फिर बालोद थाने पहुंचकर पुलिस को खबर दी।

यह मामला इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि एक माह पहले इसी जंगल में चोरी हुआ ट्रक मिला था। 14 जुलाई को दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 26 निवासी दीपक सिंह साहू की चोरी हुई ट्रक भैंसबोड़ क्षेत्र के जंगल में मिली थी, जिसमें से 6 टायर गायब थे।

पुलिस अब दोनों मामलों की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है। देखना यह है कि पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कितनी सफल होती है और चोरी हुए वाहनों के बारे में क्या जानकारी जुटा पाती है।

Nbcindia24

You may have missed