बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मुर्गीपालन, फैन्सी स्टोर और किराना दुकान का संचालन कर आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी लखपति दीदी खिलेश्वरी देवांगन को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वे 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी।

ग्राम गब्दी से दिल्ली तक का सफर

बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम गब्दी की रहने वाली खिलेश्वरी सालाना 4 लाख 60 हजार रुपये की कमाई करती हैं। वे अपने घर पर मुर्गीपालन, फैन्सी स्टोर और किराना दुकान चलाती हैं और क्षेत्र की अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

पहले कृषि मजदूरी पर निर्भर था परिवार

खिलेश्वरी बताती हैं कि पहले उनका परिवार मुख्य रूप से कृषि मजदूरी पर निर्भर था। लेकिन दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत जय संतोषी स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने मुर्गीपालन, मछलीपालन, किराना दुकान और फैन्सी स्टोर जैसी गतिविधियां शुरू कीं।

व्यवसाय के लिए दिलाया 2 करोड़ का बैंक ऋण

वित्तीय साक्षरता सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति के रूप में चयनित होकर उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान की और 2 करोड़ से अधिक की बैंक ऋण राशि दिलाने में सहयोग किया। जिससे उन्हें मासिक 6,360 रुपये मानदेय मिला। बिहान योजना से मिली सीआईएफ राशि और अपने संसाधनों का उपयोग कर उन्होंने मुर्गी शेड व डिंकर फीडर की व्यवस्था की। जिससे उनकी आय बढ़कर सालाना 4.60 लाख रुपये तक पहुंच गई।

सरकार और प्रशासन का किया आभार

कभी घर तक सीमित रहने वाली खिलेश्वरी अब क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन बालोद का आभार जताते हुए कहा कि इन योजनाओं और सहयोग ने उन्हें आत्मविश्वास और संसाधन दिए। जिनसे उनका जीवन बदला और दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का सम्मान मिला।

आत्मनिर्भरता की मिसाल

खिलेश्वरी की कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती हैं। हमें उम्मीद है कि उनकी कहानी से प्रेरित होकर और भी महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे आएंगी।

Nbcindia24

You may have missed