धमतरी @ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में विविध कार्यक्रमों के बीच छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्ण व उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। दिन की शुरुआत तिरंगा रैली से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राचार्य, स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
तत्पश्चात छात्र संघ परिषद के सभी पदों शाला नायक, उप शाला नायक, क्रीड़ा सचिव, विज्ञान सचिव, अनुशासन सचिव एवं स्वच्छता सचिव पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य श्रीमती अनिभा अग्रवाल एवं सिहावा थाना के प्रधान आरक्षक श्री राम कुमार कमलवंशी द्वारा विजय तिलक लगाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में सायबर जागरूकता, नशा मुक्ति एवं यातायात सुरक्षा विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई।
इसमें सिहावा थाना से प्रधान आरक्षक राम कुमार कमलवंशी, गिरीश कुमार नाग, आरक्षक रितेश कश्यप, राजेश कुमार साहू, हेमलाल मांडवी एवं महिला आरक्षक मालती ओटी ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं और सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।प्राचार्य अनिभा अग्रवाल ने “नशा नाश की जड़ है” के संदेश को अपनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और छात्र संघ के निर्विरोध चुनाव पर बधाई दी।कार्यक्रम में विद्यालय विकास समिति की ओर से आमंत्रित अतिथियों एवं थाना स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। समस्त शिक्षकगण की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
More Stories
बांग्लादेशी घुसपैठ, धर्मांतरण और लव जिहाद – यह केवल हिंदुत्व ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की अखंडता पर सबसे बड़ा खतरा – दीपिका शोरी
मैनपुर क्षेत्र के पंडरीपानी और सिकासेर जंगल से नक्सलियों की खतरनाक तैयारी का खुलासा :आइए जाने
रायपुर में आयोजित मिनीमाता 53 स्मृति दिवस समारोह में प्रदेश के 251 सतनामी प्रतिभाओं का हुआ सम्मान