गरियाबंद ब्रेकिंग @ विलुप्त प्रजाति के वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी करते तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.देवभोग पुलिस ने तीन तस्करों को धर दबोचा कार की डिक्की से मिला 9 किलो का जिंदा सालखपरी (Pangolin).खुटगांव चेकपोस्ट पर रोकी गई सफेद मारुति K10 से हुआ बड़ा खुलासा, बोरी में बंद सालखपरी देखकर पुलिस भी रह गई हैरान.
ओडिशा के दो तस्कर और देवभोग का एक स्थानीय सहयोगी गिरफ्तार, बाइक से 6.13 किलो सालखपरी की छाल भी बरामद हुई.9 लाख की कीमत के पैंगोलिन सहित कुल 11 लाख 70 हजार का माल जप्त.देवभोग पुलिस ने तीनों आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की……
Nbcindia24

