कांकेर @ बस्तर रेंज के कांकेर ज़िले में “पूना मार्गम : पुनर्वास से पुनर्जीवन” पहल के तहत आज एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। कुल 21 माओवादी कैडरों ने समाज की मुख्यधारा में लौटकर आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला और 8 पुरुष कैडर शामिल हैं, जिन्होंने सशस्त्र और हिंसक रास्ते को छोड़ शांति व विकास का मार्ग अपनाने का निर्णय लिया। ये सभी केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी / किसकोडो एरिया कमेटी से संबंधित हैं।
इनमें डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश, 4 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर), 9 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 8 पार्टी सदस्य शामिल हैं।कैडरों ने आत्मसमर्पण के दौरान कुल 18 हथियार सुरक्षा बलों के सुपुर्द किए, जिनमें 03 एके-47 रायफलें, 04 एसएलआर, 02 इंसास, 06 संख्या में .303 रायफलें, 02 सिंगल शॉट रायफलें और 01 बीजीएल हथियार शामिल हैं।
इन सभी कैडरों के पुनर्वास और पुनर्समावेशन के लिए आवश्यक विधिक प्रक्रिया जारी है।यह घटना बस्तर क्षेत्र में माओवादी विचारधारा के पतन और शांति की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

