गरियाबंद @ जिले में अब हाथी, तेंदुआ, भालू और अन्य जानवरों की निगरानी AI कैमरे और एप से होगा जिसकी टेस्टिंग चल रही है, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि AI कैमरे में हाथी डिटेक्ट होते ही ऑटोमेटिक सायरन बजेगा और एप से अलर्ट,कॉल भी करेगा।

इस AI कैमरे से जानवरों का शिकार और इंसानो की जान भी बचेगी यह कैमरा शिकारियों को भी डिटेक्ट कर सकता है, लगातार हो रहे जनहानि और साथ ही जंगलों के भीतर वन्य जीवों के बढ़ते शिकार की घटना के बाद ये महत्वपूर्ण कदम विभाग द्वारा उठाया गया है, आने वाले दिनों में AI कैमरे से अब वन्य जीव डिटेक्ट हो पाएंगे।
Nbcindia24

