रायपुर @ चक्रवात ‘मौथा’ आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में दस्तक दे चुका है।राज्य के कई तटीय ज़िलों में 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चल रही हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, जैसे-जैसे यह तूफान काकीनाड़ा और मछलीपट्टनम के करीब पहुंचेगा, इसकी रफ्तार और तेज़ होती जाएगी।
सोमवार शाम तक यह समुद्र तट से टकरा सकता है।अभी यह विशाखापट्टनम से करीब 560 किलोमीटर दूर है और 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।मंगलवार सुबह तक इसके भीषण चक्रवाती तूफ़ान में बदलने की आशंका जताई गई है।इसके असर से आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात का असर सिर्फ तटीय राज्यों तक सीमित नहीं रहेगा – तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में भी अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है।

