बालोद जिला मुख्यालय शहर के दल्ली चौक से रेल्वे फाटक तक बालोद-डौण्डी लोहारा मुख्यमार्ग में लगभग 8 करोड़ की लागत से डिवाइडर एवं सड़क निर्माण का कार्य तीन माह पूर्व चालू किया गया था। लेकिन विभाग की आधी अधूरी योजना के चलते डेढ़ माह से सड़क को खोदकर काम रोक दिया गया है, जिससे नगर वासी एवं राहगीरों को बड़ी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क खोदकर काम रोकने से परेशानी
सड़क को खोदकर किए गए गड्ढे में अब तक कई लोग गिर चुके हैं। इसके अलावा वार्डवासियों को घूमकर अपने घर एवं मोहल्ले से निकलना पड़ रहा है। नवरात्रि एवं दीपावली की भरी सीजन में सड़क के किनारे बसे व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह ढप रह गया।
अधूरी तैयारी के कारण समस्या
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बिना तैयारी के आधे अधूरी में ही सड़क निर्माण का कार्य चालू करा दिया है। सड़क निर्माण चालू कराने से पहले सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे और पेयजल पाइप लाइन को स्विफ्ट करना था, लेकिन बिना इस कार्य को किए ही सड़क को खोद दिया गया और अब सड़क अधूरे में ही छोड़ दिया गया है।
नगर वासियों की मांग
नगर वासियों ने अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाए। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने अधिकारियों को आवेदन दे 2 दिन में काम चालू नहीं करने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए समस्या उत्पन्न कर प्रोग्रेस रिपोर्ट दिखाना कहां तक उचित है।
अधिकारियों की जवाबदेही
अब देखना यह है कि अधिकारी नगर वासियों की मांग पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं और सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर पाते हैं या नहीं। जनता को न्याय मिलेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

