CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video

सियादेवी मंदिर के रस्ते में बह रहे तेज पोनी के बहाव में बहे दो युवक, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाई दोनों की जान….

बालोद जिला मुख्यालय से सटे प्रसिद्ध दार्शनिक व पर्यटक स्थल में मां सियादेवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक लापरवाही के चलते दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बचाया। उक्त घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो NBCINDIA 24 टीम को भेज पर्यटकों ने प्रशासन की अनदेखी और सुरक्षा व्यवस्था की पोल दी।

ग्राम पंचायत नारागांव के उपसरपंच जगन्नाथ साहू ने बताया कि मां सियादेवी मंदिर से लगे प्राकृतिक झरने और मन को मोहने वाली सुंदरता के चलते श्रद्धालु और पर्यटक भारी संख्या में रोजाना पहुंच रहे है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते मां सिया देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर बने रपटे में घुटनों तक पानी को पार कर श्रद्धालु और पर्यटक आना जाना कर रहे है। रविवार को मंदिर दर्शन और प्राकृतिक झरने का आनंद लेने के लिए पहुंचे लोगो में से दो युवक मंदिर जाने के रास्ते में बने रपटे में तेज बहाव के साथ बह रहे पानी को पार करते समय लापरवाही के चलते बह गए। युवकों के पीछे महिलाएं उर बच्चे भी थे जो जान जोखिम में डालकर तेज बहाव पानी में उतर गए थे। युवकों को पानी में बहता देख चारो तरफ चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बचा लिया।

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा इस दार्शनिक पर्यटक स्थल पर पुख्ता इंतजामों के दावे खोखले साबित हुए। वर्तमान में लगातार त्यौहारों और छुट्टियों के चलते मां सिया देवी मंदिर में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के चलते आज ये हादसा घटित हो गया। हालांकि इस घटना में बहे दोनों युवकों को बचा लिया गया, किंतु मंदिर आने वाले पर्यटकों में प्रशासन की अनदेखी को लेकर काफी गुस्सा देखा गया।

Nbcindia24

You may have missed