हाई स्कूल तुमड़ी बहार मे पालक समिति कि बैठक,डीके यादव को मनोनीत कर सभा का किया गया शुभारम्भ
धर्मेंद्र यादव धमतरी @ आज हाई स्कूल तुमड़ी बहार मे पालक समिति कि बैठक आहूत किया गया था बैठक कि अध्यक्षता डीके यादव को मनोनीत कर सभा का शुभारम्भ किया गया जिसमे निम्न बिन्दुओ पर चर्चा कर पूर्व बैठक के भांति हायर सेकण्डरी उन्नयन के संबध मे पुनः चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया,आगामी दिनों मे मुख्यमंत्री के पास पहुंच कर हायर सेकंडरी उन्नयन मांग किया जायेगा।
बैठक मे सरपंच राम स्वरूप मरकाम व सदस्यों के द्वारा शाला के बच्चो से जानकारी लिया गया, जिसमें संस्कृत शिक्षक कि कमी व शाला मे विज्ञान शिक्षक के रहते शिक्षक कि शाला मे उपस्थिति दर्ज न होना शिकायत मिलने पर पालक समिति ने नराजगी जाहिर किया,जिसमें उक्त कारवाही के लिये सर्व सहमति से निर्णय लिया गया,हाई स्कूल तुमड़ी बहार मे कक्षा 9वी मे 59 व10वी मे 51छात्र छात्राये दर्ज कि जानकारी प्राप्त किया गया।
साथ हीं साथ हाई स्कूल शाला प्रांगण मे फूलदार पौधा रोपण किया गया जिसके बचाव सुरच्छित के लिये ग्रामीणों के सहयोग से अधूरा बाउंड्री के लिये खम्बा तैयार किया जायेगा,बता दे कि जन सहयोग से मुख्यद्वार मे लोहा का नया गेट लगेगा,उपस्थित पालक समिति सदस्य एवं शाला स्टाप कर्मचारी का सहयोग मिला ।
उक्त बैठक मे पालक समिति सदस्यों डीके यादव रामस्वरूप मरकाम सरपंच छोटे गोबरा, कुमेश कोमर्रा, केजलू राम अनिल राम कमलेशवरी केसर बाई, परमेश्वरी भंडारी, ग्रामीण जन सहित शाला प्रचार्य के एल बिसेन,आर के चिंडा ,व्याख्याता शिक्षीका एम साहू डी साहू, अमृत ठाकुर सहित शिक्षक स्टाप उपस्थित रहे
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास