nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना की शुरूआत की गई है। यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है,बल्कि इस योजना से बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नया बाजार में बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें कुल 58 बालिकाओ को निश्शुल्क साइकिल वितरण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना सरस्वती सायकिल योजना का मुख्य उद्देश्य है।इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ है। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती हैं। पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं।ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है। खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी छात्राएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी।उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने में यह योजना ने वरदान साबित हो रही है। इस अवसर पर पीआईसी सदस्य विजय लक्ष्मी, वार्ड पार्षद टी ज्योति,पूर्व पार्षद चिन्नामल गुण्डु,कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष विलियम भावरा,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजमेल सिंह रंधावा,विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व स्टाफ मौजूद थे।
निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना अंतर्गत शासकीय उमा विद्यालय,नया बाजार के 58 बालिकाएं हुए लाभान्वित,नपा अध्यक्ष शीबू नायर की उपस्थिति में हुआ सायकल वितरण ।

Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख