Balod/देवरीबंगला / छत्तीसगढ़ में शांति का संदेश देने साइकिल से निकले 20 वर्षीय युवक अस्तु नाग का स्थानीय बस स्टैंड देवरी में भव्य स्वागत किया गया। बस्तर जिले के जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पुष्पाजल जोजलपारा के 20 वर्षीय युवक अस्तु नाग छत्तीसगढ़ दर्शन तथा शांति का संदेश देने सायकिल से यात्रा पर निकले हैं। अत्यंत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अस्तु नाग के लिए दोस्तों ने साइकिल की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक युवक को हिम्मत नहीं हारना चाहिए। मेरी भी इच्छा थी कि मैं छत्तीसगढ़ दर्शन करूं। बस्तर में शांति तथा व्यवस्था बने ऐसा सभी प्रार्थना करें। स्थानीय व्यापारियों ने युवक को आगे की यात्रा के लिए आर्थिक सहयोग दिया। साहसी युवक का स्वागत करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिन्हा, विवेक वैष्णव, राधेश्याम देवांगन, सरपंच आशीष साहू, राजू गुप्ता, गोल्डी दास, तीरथ देवांगन, त्रिभुवन मानिकपुरी, गजाधर प्रसाद, खोमेश्वर ढाले सहित बड़ी संख्या में युवक उपस्थित थे।
जज्बे को सलाम:- बस्तर से शांति संदेश के लिए निकले युवक का किया गया स्वागत

Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख