nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में सर्व समाज समरसता समिति द्वारा दल्ली राजहरा नगर में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है| उसी क्रम में आज द्वितीय दिवस 01 अप्रैल को सभी वार्डों भारतमाता की आरती कर प्रत्येक परिवारों से 5 दीपक दान करने का आह्वान किया गया था| समिति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक दिन पूर्व 1 लाख दीपदानो से नगर में भारतीय नववर्ष के अभिनन्दन करने का दावा किया गया था.।किन्तु आम नगर वासियों का उत्साह चरम पर था..समिति के अपील का असर कुछ यूँ हुआ की नगर के लगभग हर घरों में दीपक जलाये गये| इस प्रकार भारतीय नववर्ष के आगमन की ख़ुशी में दल्ली राजहरा नगर दिन में केसरिया ध्वज से सरोबार हुआ तो रात्रि लगभग सवा लाख दीपों के जगमगाहट से प्रकाशित हुआ |ज्ञात हो की समिति के द्वारा 60 स्थानों पर नियत समय 07 बजे एक साथ भारत माता की आरती व एक लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का अभिनन्दन करने का योजना बनाया गया था| इसके लिए सभी स्थानों में भारत माता का छाया चित्र फ्रेम कराकर वितरित भी किया गया था|एक बातचीत में समिति के पदाधिकारियों ने नगर के प्रत्येक घरो से पांच दीपक दान कराने के पीछे का उद्देश्य यह बताया की
*यह पांच दीप है मंगल कामना का,* मंगल भावना का, *मंगल प्रार्थना का,* राष्ट्र व धर्म के प्रति सामूहिकता दिखाने का, *सकारात्मकता ऊर्जा पैदा करने तथा सद्भाव जगाने का,*देश के प्रति निष्ठा प्रदर्शित करने के ऐसे शुभ अवसर बार बार नहीं आते। इससे पहले भी हमने मंगल वाद्य द्वारा अपनी एक जुटता का प्रदर्शन किया है। समूचे विश्व ने इस कार्य को सराहा है। हमारे इस कार्य ने हाहाकारी आपदा काल में संलग्न सभी कर्मियों के मनोबल को बढ़ाया है , हमें स्वामी विवेकानंद जी के अमरवाणी *”गर्व से कहो हम हिन्दू है”* की अभिव्यक्ति का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है, इसलिए समिति ऐसी व्यवस्था बनाना चाहती है की हम रहे या न रहे पर भारत माता और सनातन धर्म का वैभव सदा अमर रहे..इसलिए प्रत्येक नगर वासी भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या में प्रति वर्ष ठीक 7 बजे मंगल दीप जलाएं! हो सके तो अपने जिह्वा से यशोगान गीत *”ॐ जय भारत माता”* गाकर इस दिवस को और भी मंगल बनाएं।”
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका