जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद दिवस ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/  दल्लीराजहरा ।  23/03/22 दिन बुधवार को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने शहीद दिवस मनाया ।  दोपहर 01 बजे जन मुक्ति मोर्चा के मजदूर और बेरोजगार, छात्र नवजवान साथी एकत्रित हुए और इन्कलाब.जिन्दाबाद.साम्रज्यवाद.मुर्दाबाद ,जन मुक्ति मोर्चा जिन्दाबाद.शहीदे आजम भगत सिंग, राजगुरु सुखदेव, को लाल सलाम.के नारे लगा का कार्यक्रम की सुरुवात किया गया

, जन मुक्ति मोर्चा के सभी साथियो के द्वारा शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव, और शहीद कॉ शंकर गुहा नियोगी जी के छांया चित्र पर पुष्प, गुलाल, नारियल फल चढाते हुए अगरबत्ती जला कर श्रधांजलि अर्पित किया गया जिसमें मुख्य रूप से जन मुक्ति मोर्चा के जीत गुहा नियोगी, यादराम कोर्राम, संजय निषाद, हितेश साहू, योगेश, कंवल सिंग ललित विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, शम्भू यादव, ललित गेडाम अजब सिंग के साथ सैकड़ो की संख्या में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़के छात्र नवजवान, बेरोजगार, ठेका मजदूर साथी उपस्थित थे.।

Nbcindia24

You may have missed