nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । 23/03/22 दिन बुधवार को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने शहीद दिवस मनाया । दोपहर 01 बजे जन मुक्ति मोर्चा के मजदूर और बेरोजगार, छात्र नवजवान साथी एकत्रित हुए और इन्कलाब.जिन्दाबाद.साम्रज्यवाद.मुर्दाबाद ,जन मुक्ति मोर्चा जिन्दाबाद.शहीदे आजम भगत सिंग, राजगुरु सुखदेव, को लाल सलाम.के नारे लगा का कार्यक्रम की सुरुवात किया गया
, जन मुक्ति मोर्चा के सभी साथियो के द्वारा शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव, और शहीद कॉ शंकर गुहा नियोगी जी के छांया चित्र पर पुष्प, गुलाल, नारियल फल चढाते हुए अगरबत्ती जला कर श्रधांजलि अर्पित किया गया जिसमें मुख्य रूप से जन मुक्ति मोर्चा के जीत गुहा नियोगी, यादराम कोर्राम, संजय निषाद, हितेश साहू, योगेश, कंवल सिंग ललित विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, शम्भू यादव, ललित गेडाम अजब सिंग के साथ सैकड़ो की संख्या में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़के छात्र नवजवान, बेरोजगार, ठेका मजदूर साथी उपस्थित थे.।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल