महाविद्यालय में विद्यार्थियों के कौशल विकास व रोजगार के अवसर सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से टैली कोर्स का प्रारंभ किया गया है -शिबू

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा के वाणिज्य विभाग में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में वैल्यू एडेड कोर्स (शार्ट टर्म कोस)
के अंतर्गत नियमित विद्यार्थियों के लिए टैली कोर्स प्रारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अरूण कुमार ही केमार्गदर्शन में एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉधर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में टैली पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा । टैली पाठ्यक्रम प्रारम करने के लिए महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका दल्लीराजहरा श्री शिबु नायर जी थे । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के कौशल विकास व रोजगार के अनुसार सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से टैली कोर्स का प्रारंभ किया गया है । यह विद्यार्थियों के हित में एक अच्छा कदम
है । उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरूण कुमार व्ही को बधाई भी दी । मुख्य अतिथि शिबू नायर ने टैली कोर्स का सिलेबस महाविद्यालय की कम्प्यूटर शिक्षिका श्रीमती दीपिका
खोबागड़े को प्रदान किया । महाविद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार कोर्स का संचालन
किया जाएगा । कार्यक्रम के उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. अरूण कुमार व्ही ने टैली कोर्स प्रारंभ करने की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए मात्र तीन सौ रूपये की मामूली शुल्क लेकर विद्यार्थियों को टैली की शिक्षा दी जाएगी । विशिष्ठ अथिति के रूप में उपस्थित महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रशांत बोकडे ने टैली कोर्स करने की महत्ता वउसमें रोजगार की संभावनाओं पर छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी ।

Nbcindia24

You may have missed