nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा बालोद — छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जिले के टीम में अहम पद प्रदत्त किया , जिसमे बालोद जिले में लगातार अपनी मेहनत से संगठन का परचम लहराने वाले आदित्य रामटेके को पुनः सोशल मीडिया सैंयोजक बनाया गया है । ज्ञात हो कि पूर्व में सोशल मीडिया में उनके प्रभावशाली कार्य एवम लगातार ज्वलंत मुद्दों पर डिज़ाइन बना कर समय समय पर चलाने के कारण उन्हें जिला सैंयोजक पद से नवाजा गया ।इस नियुक्ति हेतु आदित्य ने आभार व्यक्त करते हुए ये बताया कि सोशल मीडिया की एक नई टीम गठित कर प्रशिक्षण पश्चात ज़ोरों से कांग्रेस पार्टी की नीतियों से आमजनमानस को अवगत करवाने का कार्य करते रहेंगे ।
Nbcindia24

