डॉ देवेंद्र माहला बने महासभा के अध्यक्ष ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । केंद्रीय अखिल भारतीय हल्बा/हल्बीआदिवासी समाज महासभा बालोद के अध्यक्ष बनने पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में खुशियों का लहर दौड़ गई ।

अध्यक्ष बनने पर डॉ देवेंद्र माहला ने कहा समाज के नीति रीति आदिवासी परंपरा जन्म मृतु शादी एवं अन्य संस्कृति संस्कार को बढ़ाने का काम करना है युवा महिला वर्गों को समाज के मुख्य धारा के साथ ही साथ रचनात्मक कार्य मे सहभागिता बनने का निश्चय किया है केंद्रीय अखिल भारतीय हल्बा/हल्बी आदिवासी समाज महासभा मध्यप्रदेश महाराष्ट्र उड़ीसा असम झरखंड अन्य प्रान्त में निवासरत है इस निर्वाचन में निन्म प्रतिनिधि चुन कर आये है
अध्यक्ष – श्री डॉ देवेंद्र माहला ,उपाध्यक्ष ( पुरूष) – श्री मदन बढ़ई ,उपाध्यक्ष ( महिला ) – श्रीमती चिदाकाश आर्य ,महामंत्री – श्री गिरवर सिंह ठाकुर ,कोषाध्यक्ष – श्री भुजबल गौर ,सचिव – श्री शम्भू सिंह ठाकुर ,सह सचिव – श्री नरसिंह भंडारी
कार्यालय सचिव – श्री धनसिंह रावटे ,प्रचार मंत्री – श्री दयालू राम पिनकेश्वर ,निर्णायक समिति अध्यक्ष -श्री कमल कोसमा
निर्णायक समिति सदस्य ,श्री चुरभुज पिस्दा ,श्री अली राम बढ़ई ,श्री तातू राम भुआर्य  ,श्री ईश्वर लाल भुआर्य ,श्री चतुर सिंह तारम ,मुख्य लेखा परीक्षक – श्री धनसाय रावटे ,समाज सेवक – श्री बृज लाल लेडिया सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को चुनने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने बधाई दी ।

Nbcindia24

You may have missed