nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ डौण्डी । पूरे बालोद जिले में 08 मार्च से 12 मार्च तक जिले के गोठानों में महिला सशिक्तकरण दिवस मनाया गया जो काफी प्रशंसनीय रहा । छत्तीसगढ़ शासन की महत्तवकांक्षी योजना गौठान जो कि धीरे-धीरे ग्रामीण औद्योगिकीकरण का रूप लेते जा रहा है ।
जिसमें महिला स्व-सहायता समूह की बहने भी इन गोठानों में
रोजगार मूलक कार्यो में बढचड़ कर हिस्सा ले रही है और आर्थिक रूप से धीरे-धीरे मजबूत हो रही है । हमारे जिले के उत्थान के लिये यह मिल का पत्थर साबित होगा ।
महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि 08 मार्च से 12 मार्च तक गौठानों में खेलकूद के
साथ-साथ महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न महिला स्व-सहायता समूह के उत्पादों का स्टॉल लगाया जिसमें ग्रामीणजनों एवं आये हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा
महिला स्व-सहायता समूह के उत्पादों को काफी पसंद किया गया और स्टॉलों में उनके उत्पादों की खरीदी की गई जो काफी खुशी का बात है । प्रदेश की आधी आबादी के लिये ये काफी अच्छा जिला प्रशासन द्वारा किया गया जिससे
महिलाओं का मनोबल बढा है और लगातार महिलाएं गौठानों के विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रही है जो प्रदेश एवं जिले के लिये काफी सराहनीय कार्य है। यह कार्यक्रम के लिये में जिला प्रशासन को बधाई देती हूँ। ऐसा कार्यकम से महिलाओं का मनोबल बढ़ता है ।
मंत्री ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए उक्त आयोजन के लिए जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है ।
More Stories
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) धमतरी द्वारा गाँधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया