nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । महिलाओं के प्रति अपराधो से संबंधित कानून के प्रति जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालोद पुलिस और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास में बालोद जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में 8 मार्च से 14 मार्च तक अभिव्यक्ति नारी के सम्मान में महिला सुरक्षा एवम जागरूकता अभियान चलाया गया । आज टाउन हॉल बालोद में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि पद्मश्री शमसाद बेगम, पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर सर, डीएसपी छाबड़ा मैडम उपस्थित रहे।महिला सेल प्रभारी पदमा जगत के द्वारा अभिव्यक्ति मोबाइल एप के बारे में जानकारी दिया गया।
सभी अतिथियों के द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की बात पर जोर दिया गया।साथ ही साथ महिला सुरक्षा एवम जागरूकता के क्षेत्र में सहभागिता और उत्कृष्ठ कार्य करने वाले महिला कमांडो एवम एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेविकाओ का सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। सम्मान पाने वाले में एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेविका गीतांजलि सिन्हा जी, फामिनी सेवता, कल्पना बम्बोडे़ ,आंचल मेश्राम एवम अन्य स्ववंसेविका रही।इस कार्यक्रम में समाज सेवी मनोज साहू,एनएसएस छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ स्वयंसेवक सामाजिक कार्यकर्ता कौशल गजेंद्र ,वरिष्ठ स्वयंसेवक टिकेश्वर साहू, दोमेंद्र का अभूत पूर्व योगदान रहा ।
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|