
बालोद-भानूप्रतापपुर मुख्य मार्ग डौंडी में किसानों ने चक्काजाम कर दिया है.फसल बीमा की मांग को लेकर 11 गांव के सैकड़ो किसान धरने पर बैठ गए है. आंदोलनों सभी किसान डौंडी तहसील कार्यालय के सामने लगभग आधे घंटे से मुख्यमार्ग को चक्काजाम प्रदर्शन कर रहे. जिंसके चलते सड़को पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई है. बालोद पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के आला अधिकारी व जवान सहित डौंडी तहसीलदार मौके पर मौजूद.किसानों को समझाने का किया जा रहा प्रयास।
Nbcindia24

