मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने देवदहारा नदी पर 2.50करोड़ रुपयों की लागत से पूल निर्माण स्वीकृति हेतु बजट में शामिल कराने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । कुसुमकसा स्टेशन पहुँच मार्ग पर देवदहारा नदी पर पुल निर्माण हेतु डोंडी लोहारा के विधायिका व केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग को पूर्ण कराते हुए पुल निर्माण हेतु 2.50करोड़ रुपयों की स्वीकृति हेतु बजट में जुड़वाने से कुसुमकसा सहित समीपस्थ ग्रामो के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया का आभार व्यक्त किये है ,अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ने बताया कि डोंडी लोहारा विधानसभा की विधायिका व केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया को कुसुमकसा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कुसुमकसा रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग में होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए देवदहारा नदी में पूल निर्माण व सी सी रोड निर्माण कराने की वर्षो पुरानी मांग रखी थी साथ ही ग्रामीणों की समस्या की जानकारी देते हुए कुसुमकसा सहित समीपस्थ ग्रामीण अंचल के सैकड़ो ग्रामीण प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन से दुर्ग,भिलाई ,रायपुर व भानुप्रतापपुर-केवटी की ओर आना जाना करते है ,किंतु रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग उबड़-खाबड़ व कीचड युक्त होने से काफी असुविधा होती है तो वही उक्त मार्ग के बीच मे देवदहारा नदी होने के कारण बरसात के दिनों में नदी में पानी ज्यादा होने से आवागमन बाधित हो जाता है ,जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए माननीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने देवदहारा नदी पर 2.50करोड़ रुपयों की लागत से पूल निर्माण स्वीकृति हेतु बजट में शामिल कराने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है
अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य व संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ,प्रकाश चंद्र कुचेरिया , ,शब्बीर खान ,नितिन जैन ,प्रेमचंद जैन , एस पी यादव , अवध सिंह पिस्दा ,कोमल धुर्वे ,शमशेर खान ,राजू सिन्हा ,कन्हैया भौसारय ,हकीम खान ,सरजूराम, बिरझुराम ,कीर्तन रावटे ,नितिन पिस्दा ,बलराम धनेंद्र ,उदेराम सिवना ,प्रकाश यामले ,मोतीराम इस्दा ,देवलाल कोर्राम ,सर्वेराम पिस्दा ,बलीराम कोसमा ,रमेशकुमार ,सुरेशकुमार ,विष्णुराम ,सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बधाई देते हुए आभार व्यक्त किये है

Nbcindia24

You may have missed