महिला एवम बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने डौंडी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में विकास के लिए दी करोड़ो की सौगात ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया के प्रयासों से मुख्यमंत्री भूपेशबघेल ने अ।दि वा सी विकासखंड डौंडी के विभिन्न कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की है। इसके लिए ग्रामीणों ने मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया हैं ।मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री ने मुख्यमंत्री से आग्रह कर मांगों को बजट में शामिल कर करवाया। ग्राम पंचायत कुसुमकसा मार्ग पर पुल का निर्माण 2 करोड़ 50 लाख, ग्राम टेकाढोडा में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 15 लाख, ठेमाबुजुर्ग में तांदुला नदी पर पुल निर्माण 5 करोड़ एवं डौंडी के बुनियादी प्राथमिक शाला भवन के लिए 14 लाख की स्वीकृति दी है। मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि निर्माण होने से जनता को लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांगों को हमेशा से गंभीरता से लेते हुए उसे पूरा करने प्रयास किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं।

Nbcindia24

You may have missed