डी-मैक के द्वारा महिला दिवस पर स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को दी श्रद्धांजलि।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब (डी-मैक) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान एवं स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के याद में गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के व्यू पॉइंट पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर अध्यक्षता क्लब के संचालक विजय बोरकर एवं विशेष अतिथि के रूप में डांस इंडिया डांस फेम रिषिका सिंह थी। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात नगर के गायकों के द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के गीत की प्रस्तुति दे कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में महिला दिवस के अवसर पर नगर के उन महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। नगर के शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए श्रीमति सावित्री पटेल, चिकित्सा के क्षेत्र से डॉक्टर मंजिता ठाकुर, खेल के क्षेत्र में हरबंस कौर, प्रशाशनिक सेवाओ के लिए उप निरीक्षक लता तिवारी एवं कला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए रिषिका सिंह को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि शिबू नायर ने कहा कि डी मैक के द्वारा प्रतिवर्ष महिला दिवस के अवसर पर कुछ नया एवं अनूठा कार्यक्रम कराया जाता है। आज के इस दिन महिलाओ के लिए प्रेरणास्रोत लता मंगेश्कर के याद में आयोजित ये कार्यक्रम में उपस्थित होकर बहुत प्रसन्न हूँ और आने वाले समय मे और बेहतर कार्यक्रम हेतु अपना पूरा सहयोग प्रदान करूँगा।कार्यक्रम में गीत की प्रस्तुति नगर के कलाकार रफीक अली, रेहाना अली,दीपक सोना, शुभम जैन, श्रेया, एम सुरेश, खिलेंद्र दास, हेमंत साहू ने दी। साथ ही अमित एवं समूह के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। संचालक विजय बोरकर ने कहा कि हमारे द्वारा हर साल बहुत से कार्यक्रम का आयोजन करके अलग अलग तरीके से दल्ली राजहरा के समाज सेवक , सफाई कर्मी , मुक्तिधाम सफाई कर्मी , स्वास्थ विभाग एवं अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे व्यक्तियों का सम्मान किया जाता है। साथ ही साथ हम हर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों को दल्ली राजहरा में आमंत्रित करते है जिसमे अब तक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म दुनिया के मोहन सुंदरानी,करन खान,शगुन सिंग,ऋषिका सिंग आ चुके है और इन सभी कलाकारों ने हमारे नगर दल्ली राजहरा के लोगो की और यहाँ की सुंदरता और यंहा की प्रतिभा की तारीफ एवं हौसलाफजाई की जो हमारे लिए गौरव का विषय है। आने वाले समय में और भी भव्य आयोजन की कोशिश रहेगी।कार्यक्रम का मंच संचालन ललिता सेनगुप्ता ने एवं आभार प्रदर्शन विजय बोरकर ने किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से मिलन सिंह एवं श्रीजीत का योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed