nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 26 में 200 से अधिक रेलवे कर्मचारियों का परिवार निवासरत है , यहां की साफ सफाई रेलवे प्रबंधन द्वारा करवाई जाती थी , जो कि कुछ समय से बंद की गई थी ।
समस्या की जानकारी को देख कर वार्ड पार्षद टी.ज्योति ने रेलवे प्रबंधन को सफाई कार्य यथावत करवाये जाने का निवेदन किया था , या ये आग्रह किया गया था कि ये ज़िम्मेदारी नगर पालिका परिषद को सौंप दी जाए ।
विदित हो कि सफाई की कमी से कचरा जमने के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ रहा था , इससे निजाद पाने वार्ड पार्षद द्वारा रेलवे अधिकारियों से चर्चा भी की थी ।
समस्या पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे प्रबंधन द्वारा वार्ड में पुनः सफाई कार्य प्रारंभ करवाया गया है । जिसे सफ़ाई कर्मचारियों मेंं खुशी की लहर दौड़ गई । वही पार्षद टी ज्योति ने रेेेल प्रबंधन रायपुर के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
वार्ड 26 रेलवे कालोनी में पुनः सफाई व्यवस्था शुरू करने पर पार्षद टी ज्योति ने डीआरएम के प्रति आभार जताया ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका