वार्ड 26 रेलवे कालोनी में पुनः सफाई व्यवस्था शुरू करने पर पार्षद टी ज्योति ने डीआरएम के प्रति आभार जताया ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 26 में 200 से अधिक रेलवे कर्मचारियों का परिवार निवासरत है , यहां की साफ सफाई रेलवे प्रबंधन द्वारा करवाई जाती थी , जो कि कुछ समय से बंद की गई थी ।
समस्या की जानकारी को देख कर वार्ड पार्षद टी.ज्योति ने रेलवे प्रबंधन को सफाई कार्य यथावत करवाये जाने का निवेदन किया था , या ये आग्रह किया गया था कि ये ज़िम्मेदारी नगर पालिका परिषद को सौंप दी जाए ।
विदित हो कि सफाई की कमी से कचरा जमने के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ रहा था , इससे निजाद पाने वार्ड पार्षद द्वारा रेलवे अधिकारियों से चर्चा भी की थी ।
समस्या पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे प्रबंधन द्वारा वार्ड में पुनः सफाई कार्य प्रारंभ करवाया गया है । जिसे सफ़ाई कर्मचारियों मेंं खुशी की लहर दौड़ गई । वही पार्षद टी ज्योति ने रेेेल प्रबंधन रायपुर के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

Nbcindia24

You may have missed