nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । श्री पुखराज निषाद (उपसरपंच खलारी ग्राम और श्री योगेंद्र सिन्हा कुसुमकसा द्वारा पशु चिकित्सक डॉ बी डी साहू को 7/3/2022 दोपहर 2:45pm बजे बैल (कान में बिल्ला नंबर 320016600283) के कुसुमकसा स्टेट हाईवे में दुर्घटना की जानकारी दी गई. डॉ बी डी साहू द्वारा घायल चोटग्रस्त बैल का तुरंत मौके पर पहुंचकर जीवन रक्षक उपचार किया गया .जिससे बैल खड़ी हो गई किन्तु अधिक चोट के दर्द की वजह से पुनः बैठ गई. श्री संजय बैस जनपद सदस्य कुसुमकसा, डॉ ज्योति साहू कुसुमकसा चिकित्सालय, श्री देवराज जैन, श्री मंजू धनकर, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, श्री दुष्यंत ताम्रकार (गौ सेवा समिति दल्लीराजहरा), श्री सुभम गुप्ता (गौ सेवक ), सुशील वर्मा (गौ सेवक, निस्वार्थ गौ सेवा समिति दल्लीराजहरा), श्री नन्नु धनकर, श्रीमती ओमेश्वरी धनकर, श्रीमती विजयलक्ष्मी का बैल के उपचार और देखभाल में सहयोग रहा. बैल मालिक श्री चंद्रशेखर पथराटोला निवासी को मोबाईल में सूचना दी गई जो घटना स्थल पर पहुंचे गये है.इलाज उपरांत बैल को गाड़ी से घर ले जाया गया इलाज के बाद जनपद सदस्य संजय बैस ने वीडियो के माध्यम से लोगो को अपील किये कोई भी पशु रोड में दुर्घटना होने से वही पर रुके और समन्धित क्षेत्र के डॉक्टर को फोन के माध्यम से अवगत कराएं और उनके कान में जो आधार कार्ड रहता है उसे बताये जिससे उनके पशु मालिक को अवगत करा सके ।
किसी भी पशु के रोड में दुर्घटना होते दिखे जाने पर वही रुके और समन्धित क्षेत्र के डॉक्टर को फोन के माध्यम से अवगत कराएं-संजय बैस
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग