nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा लगातार निष्क्रिय पदाधिकारियों के पदमुक्ति किये जाने के सूचनार्थ के बाद अंततः दिनांक 6/03/2022 को जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के अनुमोदन ने बालोद जिले में निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त करते हुए दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद के सबसे कम उम्र के पार्षदों में से एक स्वप्निल तिवारी पर संगठन ने भरोसा जताते हुए जिला महासचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी ।
इस नए पदभार हेतु स्वप्निल ने प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा , प्रदेशाध्यक्ष कोको पाढी , जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे , प्रभारी मगासचिव परितोष हंसपाल , जिला उपाध्यक्ष मनीष सेन को धन्यवाद ज्ञापित किया । नियुक्ति पत्र जारी होते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संगीत शिबू नायर , मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह , सेवादल प्रदेढ़ अतिरिक्त संगठक संतोष पांडेय , एल्डरमैन प्रमोद तिवारी , सभी पार्षदगण ,विलियम भंवरा , काकू रंधावा तथा जिले व विधानसभा एवम शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी ।
स्वप्निल तिवारी बने बालोद युकां जिला महासचिव

Nbcindia24
More Stories
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना
क्या आप जानते है ? गरियाबंद भूंजिया जनजाति निवास करने वाले प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है,इनका द्वारा बनाए गए लाल बंगला – देश विदेशों में है मशहूर
BALOD BREAKING: गाँव की गलियों में घूमता भालू की तस्वीर कैमरे में कैद..VIDEO