मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग बालोद द्वारा बुधवार 02 मार्च को बालोद जिले के गुंडरदेही तहसील मुख्यालय स्थित शासकीय प्राथमिक शाला मैदान वार्ड नंबर 13 में परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद अपनी धर्मपत्नी श्रीमती दंतेश्वरी निषाद के साथ नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शुभ अवसर है, यहाॅ एक साथ 41 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए देने का निर्णय लिया। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से हो रहा है।
इस अवसर पर बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा, गुंडरदेही जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू, गुंडरदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजराम साहू सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान