मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने 56 नवदम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद ।

nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज दल्लीराजहरा के गायत्री शक्तिपीठ परिसर में परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 56 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शुभ अवसर है, यहाॅ एक साथ 56 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए देने का निर्णय लिया। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से हो रहा है।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री शीबू नायर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, जिला उपाध्यक्ष संगीता नायर,मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,करिश्मा सलामे,हरिश साहू,ममता पांडेय, प्रमोद तिवारी, रवि जायसवाल, स्वप्निल तिवारी,चंदू सिन्हा, टी ज्योति, राजेश काम्बले, गायत्री परिवार से शिव कुमार कलिहारी, मंजू साहू,वीणा साहू, चित्ररेखा साहू,सत्या साहू ,कांग्रेस जन,महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिकीर्तन राठौर, गणमान्य नागरिकगण, नवदम्पत्तियों के परिवारजन आदि मौजूद थे।

Nbcindia24

You may have missed