nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । बालोद जिला अंतर्गत चिखलाकसा अथवा दल्ली राजहरा नगर में मेडिकल कॉलेज खोलने के संबंध में छत्तीसगढ़ समनवय समिति ने महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को नगर आगमन पर ज्ञापन सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि बालोद जिला अंतर्गत दल्ली राजहरा नगर खदान क्षेत्र है. इस कारण यहाँ की जलवायु स्वास्थ्य के लिये अनुकूल
नहीं रहती है। अस्वस्थताप्रद परिस्थितियों में हम इस क्षेत्र के वासी देश व अपने लिये काम करते हैं और बार-बार बीमार होते हैं, कुछ लोग तो बीमारियों से लड़ते लड़ते काल के गाल में समा चुके है। बालोद जिला में दल्ली राजहरा नगर सबसे अधिकआबादी वाला नगर है। शासन को भी यहाँ की खदानों से प्रतिवर्ष लगभग 425 करोड़ रूपये खनिज रायल्टी के रूप में जाता है परन्तु यहाँ पर ना तो कोई अच्छा अस्पताल
है और ना ही शैक्षणिक संस्था।आपसे आग्रह है कि यहाँ एक मेडिकल कॉलेज खोला जाये जिससे यहाँ के श्रमिक व आदिवासी बाहुल्य छात्र-छात्राएं अपना व देश का भविष्य
संवार सकें और हम इस धरती के ऋण से मुक्त हो सकें।
आप छत्तीसगढ़ के एक संवेदनशील मंत्री है और राजहरा आपका प्रिय कर्मक्षेत्र है, आशा है आप गम्भीस्ता पूर्वक विचार का हमारी मांग पर अवश्य कार्यवाही करेंगे। इस दौरान तहसील साहू समाज अध्यक्ष तोरण साहू, निषाद समाज अध्यक्ष घनश्याम पारकर, पटेल समाज सचिव कोमल पटेल, सेन समाज अध्यक्ष संत राम , यादव समाज अध्यक्ष योगेश यादव, नायर समाज अध्यक्ष शीबू नायर, पनिका समाज अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी, देवांगन समाज से हुलाश देवांगन, मुस्लिम समाज के पूर्व सचिव शमीम सिद्दीकी, काशी राम निषाद ,गोपी राम निषाद ऊवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
Nbcindia24

