nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । एक दिवसीय नारी जागरण शिविर ग्राम कुसुमकसा में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री संजय बैस जनपद सदस्य डौंडी कुसुमकसा थे। कार्यक्रम में शांतिकुंज प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती तुलसी साहू श्रीमती वर्मा बहन जी श्रीमती यादव बहन जी श्रीमती गांगुली बहन उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बैस ने गायत्री परिवार को नर से नारायण बनाने की संस्था बताया उन्होंने कहा इस संसार में केवल गायत्री परिवार को धर्म जगाने के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण का संस्था बताय ।
का र्यक्रम में कुल 85 बहनों ने भाग लिया साथ ही उन्होंने इस शिविर के द्वारा हमारे हिंदू सोलह संस्कारों के बारे में भी जाना । इस दौरान श्री पुरुषोत्तम लाल सोनवानी श्री डोमन लाल यादव, श्री धर्मेंद्र वर्मा आरिफ श्रीमती मिश्रा मैडम गायत्री प्रज्ञा पीठ कुसुमकसा श्री शंकर लाल पिस्दा , श्री लोकनाथ साहू श्री जीवन लाल साहू श्री डोमन लाल चावरे श्री बंशीलाल रावटे गायत्री गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन श्री नंदकिशोर पिस्दा कुसुमकसाजी ने किया ।श्रीमती रेणुका ग॑जीर भी विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत मे मुख्यतिथि संजय बैस जी को गायत्री परिवार का गमछा और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
More Stories
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं