Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । कुसुमकसा दुग्ध उत्पादक किसान संघ की बैठक कुसुमकसा के ग्राम पंचायत भवन में संपन्न हुई. डॉ एस नंदा उप महाप्रबंधक ( क्षेत्र अधिकारी ) छ ग राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ रायपुर ने दुग्ध उत्पादक किसानो को निकटतम शाषकीय दुग्ध सहकारी समिति में दुग्ध विक्रय कर आमदनी बढ़ाने और पशुपालन की दैनिक व्यय के लिये भारत सरकार की पशुपालन की किसान क्रेडिट कार्ड योजना लाभ किसानो को लेने हिदायत दिया.

योजना से अधिकतम तीन लाख तक का ऋण स्थानीय शासकीय सहकारी समिति या राष्ट्रीय बैंक से किसानो ले सकेंगे. एक लाख साठ हजार तक किसान क्रेडिट कार्ड हेतु किसी बंधक या गॉरन्टी की जरुरत नहीं होगी. पशु आहार, चिकित्सा खर्च, शेड निर्माण, पशु बीमा, मजदूरी खर्च, बिजली पानी खर्च हेतु पशु पालक ये ऋण बैंक से सालाना अधिकतम 3%ब्याज पर ले सकेंगे. हेमलाल पटेल दुग्ध संघ अर्जुन्दा ने 18 से 40 वर्ष के दुग्ध उत्पादक किसानो को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की जानकारी दी. जिसमे प्रीमियम राशि जमा करने पर 60 वर्ष उम्र में पेंशन और आकस्मिक दुर्घटना होने पर बीमा योजना लाभ मिलेगा. छ ग शासन के पशुधन विकास विभाग की गौ और भैंसपालन की दो दुधारू पशु की एक लाख चालीस हजार की राज्य डेयरी योजना जिसमे अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानो को 66.67% और अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के किसानो को 50%अनुदान सहायता तथा बछिया हेतु पशु आहार योजना की जानकारी डॉ बी डी साहू वी ए एस डौंडी ने दी. सूखा चारा, हरा चारा उत्पादन और कृत्रिम गर्भाधान योजना तथा टीकाकरण की जानकारी पशु चिकित्सालय कुसुमकसा प्रभारी डॉ ज्योति साहू ने बैठक में किसानो को दी. कुसुमकसा दुग्ध समिति उपाध्यक्ष उदय लाल सिवना ग्राम चिपरा ने जल्द नयी समिति गठन कर दुग्ध खरीदी चालू करवाने कहा. सरपंच कुसुमकसा शिवराम ने दुग्ध केंद्र में बिजली व्यवस्था मीटर की मांग जनपद सीईओ डौंडी से किया. जनपद सदस्य कुसुमकसा संजय बैस ने किसानो की दुग्ध सम्बन्धी आजीविका मूलक कार्य करने प्रोत्साहित किया और कांग्रेस कमिटी डौंडी के सचिव नितिन जैन ने आदिवासी बहुल क्षेत्र में पशुपालक किसानो हेतु कुसुमकसा मुख्यालय में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की नियुक्ति मांग जल्द शासन से पूर्ति करवाने हेतु पत्र शासन को प्रेषित करने की बात कही. कुसुमकसा में दुग्ध समिति संचालन में हर संभव मदद का भरोसा डॉ नंदा उपमहाप्रबंधक रायपुर ने दिया. दुग्ध उत्पादक किसानो को अब 11दिनों में पेमेंट उनके बैंक खाते में भेजने की बात कही. केंद्र और राज्य पोषित योजनाओ का लाभ स्थानीय पशु पालको को मिलेगा. कुसुमकसा में दुग्ध खरीदी चालू होने से किसानो की दल्लीराजहरा की दौड़ समाप्त होगी जिससे उनकी समय और रुपया दोनों की बचत होगी. शाषकीय दुग्ध महासंघ रायपुर ने कोरोना काल में भी किसानो से पूरा दूध ख़रीदा और उनको आर्थिक संबल प्रदान किया. जबकि प्राइवेट संस्था की दुग्ध खरीदी कोरोना काल में नगण्य हो गई. समिति कुसुमकसा में रोजगार के साधन स्थानीय युवक को उपलब्ध होगा. बैठक में दीपक यादव उपसरपंच कुसुमकसा, केशव राम चिंदा पंचायत निरीक्षक जनपद पंचायत डौंडी, नेमसिंह अलेन्द्र ग्राम सचिव कुसुमकसा, के के यादव दुग्ध महासंघ रायपुर, तिहार सिंह ताराम कुसुमकसा, उदय लाल सिवना चिपरा , चुरामन सिन्हा चिपरा , प्रेमचंद जैन कुसुमकसा, आत्मा राम चुरेन्द्र कुसुमकसा, भुवाल धनकर भर्रीटोला 43, नरोत्तम धनकर भर्रीटोला 43, हेमलाल धनकर कुसुमकसा, धर्मेंद्र चिपरा, जीवन लाल साहू कुसुमकसा, शिवनारायण गुण्डेराटोला, अनरूप मसिया गुण्डेराटोला, दीनदयाल धनकर शिकारिटोला, महिला समूह से आमय नागवंशी कुसुमकसा, निर्मला जगनायक कुसुमकसा, इंदरानी धनकर कुसुमकसा सहित पशु चिकित्सालय कुसुमकसा से श्याम लाल मानकर और संतोष नारंग उपस्थित रहें.

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed