nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । राजहरा थाना के अंतर्गत ग्राम टूटा मारदी कोड़ेकसा निवासी सिरु राम नेताम के घर से पुलिस ने एक भरमार बंदूक बरामद की । आरोपी के खिलाफ 25,27 आर्म्सएक्ट के तहत कार्यवाही की । बालोद अपराध क्र 00/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट नाम अभियोगी/सूचनाकर्ता शासन की ओर से सउनि देवनाथ ठाकुर थाना राजहरा जिला बालोद घटना दिनांक एवं समय 24.02.2022 के 15.10 बजे, घटना स्थल अनावेदक सीरू राम नेताम के घर के सामने ग्राम ढूटामारदी पोष्ट कोड़ेकसा थाना राजहरा जिला बालोद नाम आरोपी सीरूराम नेताम पिता स्व0 ईतारू राम उम्र 45 वर्ष सा0 ढुटामारदी पोष्ट कोड़ेकसा थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 जप्त मशरूका – एक नग भरमार बंदूक किमती लगभग 7000 रूपये , देहाती नालसी लेने का दिनांक व समय स्थान 24.02.2022 के 17.00 बजे ग्राम ढूटामारदी पोष्ट कोड़ेकसा थाना राजहरा कायमीकर्ता सउनि देवनाथ ठाकुर थाना राजहरा जिला बालोद छ.ग., विवरण मै थाना राजहरा में सउनि के पद पर पदस्थ हूं , श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद के पत्र /पुअ/शिका. /99/2022 दिनांक 23.02.2022 के माध्यम से आवेदक मानसिंह नेताम पिता स्व0 इतवारू राम नेताम उम्र 35 वर्ष निवासी ढुटामारदी पोष्ट कोड़ेकसा थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 के द्वारा प्रस्तुत आवेदन शिकायत आवेदन जांच हेतू ग्राम ढूटामारदी हमराह स्टाफ आर0 92, 58 , 288, 385 म0आर0 354 मय शासकीय वाहन के की रवाना होकर अनावेदक सीरू राम नेताम पिता स्व0 इतवारू राम उम्र 45 साल सा0 ढूटामारदी पोष्ट कोड़ेकसा थाना राजहरा के घर कि समक्ष गवाहन तलाशी लेने पर आरोपी के घर में एक नग भरमार बंदूक चालू हालत में पाया गया ।

जिसे मौके पर धारा 91 जाफौ की नोटिस दिया गया जो उक्त भरमार बंदूक के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया , अनावेदक द्वारा उक्त भरमार बंदूक को अवैध रूप से अपने घर कब्जे में रखना पाये जाने पर मौके सदर पर गवाहन मंगिया राम पिता स्व0 फत्ते सिंह उम्र 68 साल ,2. जैतलाल पिता हिरा सिंह उम्र 42 साल साकिनान ढुटामारदी मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी का कृत्य 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध क्र0 0/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत देहाती नालसी लेख कर आरोपी सीरूराम नेताम पिता स्व0 ईतारू राम उम्र 45 वर्ष सा0 ढुटामारदी पोष्ट कोड़ेकसा थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 को मौके पर गिर0 किया गया ,

