nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण विभाग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी का आज दिनांक 24-02-2022 को अपने विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के विभिन्न गांव में भूमिपूजन व जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई जिसमे सर्वप्रथमनगर पंचायत चिखलाकसा में हल्बा समाज भवन में 4 लाख 57 हज़ार का सामुदायिक भवन में आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवम जनसंपर्क किया ।
दोपहर समय 3:00 बजे ग्राम पेंड्री में 12 लाख 70 हजार की लागत से स्कूल भवन भूमि पूजन तथा शाम 4:00 बजे ग्राम पचेड़ा में स्कूल भवन भूमिपूजन या गया । जिसमे मुख्य रूप से मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी जी,दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम जी , दल्ली राजहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, जनपद सदस्य टेमीन निषाद, घोटिया सरपंच ममता मंडावी, पुर्व अध्यक्ष काशी निषाद जी सुरेंद्र भेड़िया, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव शब्बीर खान, अनिल सुथार जी , नितिन जैन, प्रकाश चंद , डौंडी ब्लॉक महामंत्री कैलाश राजपूत , पार्षद पलटन भूआर्य, युवा कांग्रेस महासचिव रविकांत देशमुख संयुक्त महासचिव शोएब रजा नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम गावड़े, नितीन साहू, निशांत चंद्राकर छोटू कृसाण एवम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के समस्त पदाधिकारि एवम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा