रूस -यूक्रेन संघर्ष में फंसे नागरिकों के लिए नगर पालिका दल्लीराजहरा ने हेल्प डेस्क नम्बर जारी किया ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । रूस -यूक्रेन संघर्ष के बीच छत्तीसगढ़ नागरिकों की सकुशल वापसी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में गणेश मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है lनोडल अधिकारी से लैंडलाइन नंबर 01146156000 एवं मोबाइल नंबर 999 7060999 से संपर्क किया जा सकता है l

दल्ली राजहरा के छात्र व नौकरी करने वाले लोग जो यूक्रेन गए हैं, ऐसे परिवार के लोग नगरपालिका दल्ली राजहरा के हेल्प डेस्क लैंडलाइन नंबर 07748- 285692 एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय दल्ली राजहरा में किसी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं ।

Nbcindia24

You may have missed