हिंदू वीर “हर्षा” को आज विहिप, बजरंग दल व अन्य संगठनों से जुड़ लोग बालोद जिला मुख्यालय, दल्ली राजहरा,गुंडरदेही, अर्जुन्दा साहित विभिन्न स्थानों में देंगे अपनी विनम्र श्रद्धांजलि

बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित अन्य संगठन के लोग आज दिनांक 24.02.2022 को समय शाम 5 बजे बालोद जिला के दल्ली राजहरा शहर, बालोद शहर, गुंडरदेही,अर्जुन्दा सहित अन्य प्रमुख ग्रामो में कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के युवा निष्ठावान कार्यकर्ता हर्षा की इस्लामिक जेहादियों के द्वारा चाकू मारकर जघन्य हत्या करने की कड़ी निंदा करते हुए हिंदू धर्म की मजबूती व धर्महीत में काम करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हिंदू वीर को नमन करेंगे व अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता

बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बालोद जिला के दल्ली राजहरा में जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय भान, जिला मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती सत्या साहू, शहर संयोजिका जानकी यादव व नन्दा पसीने, शहर अध्यक्ष मेवा पटेल,कार्य.अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल,नीलेश श्रीवास्तव,जस्सू नायक सहित सभी संगठन के लोगो को जिम्मेदारी दी गई है।

वही बालोद शहर में जिला उपाध्यक्ष राज सोनी,जिला मंत्री महेंद्र सोनवानी, बजरंग दल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा,सह संयोजक जिला उमेश सेन,अमित केवलानी,रोशन ढीमर को जिम्मेदारी दी गई है।

गुंडरदेही में प्रखण्ड अध्यक्ष भारत साहू व सदस्यों को तो अर्जुन्दा नगर में प्रशांत भारद्वाज व लीलेश्वर ठाकुर, कीर्ति उइके व सदस्यों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है।

विहिप नेताओ ने हिंदू वीर हर्षा की हत्या में शामिल लोगों को फांसी देने की मांग की व आमजन से अपील किया है कि सनातन धर्म की मजबूती व रक्षा के लिए प्राण की आहुति देने वाले वीर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम में अवश्य आये।

Nbcindia24

You may have missed