राजहरा से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन के समय में परिवर्तन करने एवं सप्ताह के सातों दिन चलाये जाने को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने सासंद मोहन मंडावी से की चर्चा ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । दल्ली राजहरा से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन के समय में परिवर्तन
करने एवं सप्ताह के सातों दिन चलाये जाने को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने सासंद मोहन मंडावी से चर्चा की ।

चर्चा में श्री वाधवानी ने कहा कि दल्ली राजहरा से दुर्ग तक चलने वाली लोकल ट्रेन को कोरोना काल में बंद कर दी गई थी, उसे पुनः 14 फरवरी से आरम्भ किया गया है। किन्तु उसका समय सुबह 6:30 बजे रखा गया है, जबकि इससे 35 मिनट पहले ही केंवटी से रायपुर के लिए ट्रेन निकलती है। सिर्फ 35 मिनट का अंतर रखने से
यह ट्रेन खाली जाती है, यदि इसके समय में एक से डेढ़ घंटा का अंतर रखा जाये तो मुसाफिरों को भी सुविधा होगी तथा रेलवे को भी इससे फायदा होगा। साथ ही यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलायी जा रही है, इसे सप्ताह के पूरे सात दिन
तथा दुर्ग के बजाय रायपुर तक चलाया जाये, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को दुर्ग तथा रायपुर तक आने व जाने में सुविधा मिल सके। उन्होंने ने कहा कि सुबह 6:30 बजे चलने वाली ट्रेन का समय बढ़ा कर सुबह 7:15 या 7:30 किया जाये तथा इस ट्रेन को सप्ताह में पूरे 7 दिन रायपुर तक चलाने हेतु रेलवे को निर्देशित करने का कष्ट करें।

राजहरा व्यापारी संघ ने सांसद जी से दल्ली दुर्ग चलने वाली सप्ताहिक ट्रेन को रायपुर बिलासपुर तक चलाने की मांग की थी जिसे सांसद जी ने डीएम से मिलकर तत्काल इस ट्रेन को रायपुर तक चलाने की मांग की है राजहरा नगर के हित में व्यापारी संघ दल्ली राजहरा द्वारा जनहित की मांग शासन प्रशासन मंत्री महोदय वह सांसद महोदय से करते आ रहे हैं जिसमें हमें सफलता भी मिल रही है सांसद जी को इस पहल के लिए राज राज के जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई यह ट्रेन रायपुर से चलने तक पर रोज रायपुर आने जाने वाले लोग वह खासकर भानूप्रतापपुर दल्ली बालोद से व्यापारी वर्ग जो रायपुर जाता है वह सवेरे जाकर शाम को वापस आ सकता है इससे पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा

Nbcindia24

You may have missed