Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

बालोद जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के तत्वावधान में आज रेस्टहाउस बालोद में नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण कराया गया था, कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्षता संजारी बालोद विधानसभा के विधायका श्रीमती संगीता भैयाराम सिन्हा द्वारा की गई, वही मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ श्री देवा देवांगन ने की।

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ श्री देवा देवांगन ने कहा कांग्रेस पार्टी ही सही मायने में देश का विकास कर सकती है, bjP देश को बटाने में लगी हुई है, कांग्रेस देश के जरूरत मंद लोगो को रोजगार दे रही है, तथा गरीब बेटी के विवाह के लिये आर्थिक जरूरत पूरी कर रही है, लॉक डाउन में भी छत्तीसगढ़ ने आर्थिक विकास को जारी रखा है, आज मोदी छत्तीसगढ़ के विकास को अन्य BJP शासित राज्यों में लागू करने को मजबूर है, उसके बाद भी छत्तीसगढ़ की सरकार की bJP के द्वारा केवल राजनीतिक विरोध किया जाता है, ये भारत जैसे विशाल राज्य के विकास के लिये उचित नही है।

विशिष्ट अतिथि शिवेश सिंह कांग्रेस कमेटी लीगल सेल छत्तीसगढ़ महामंत्री के द्वारा अपने उद्बोधन भाषण में बताया कि, गांधी जी की विचारधारा ही कांग्रेस पार्टी है, आज जनसंघी के द्वारा देश को विभाजती करने के लिये महात्मा गांधी के भारत देश मे नफरत फैलाया जा रहा है, इसका सदैव विरोध करें, BJp के द्वारा धर्म आधरित राजनीति कर देश को बांट रहा है।

संगीता सिन्हा के द्वारा बताया गया कि, कांग्रेस के विधि विभाग के द्वारा आमजन को कानूनी सलाह देने में अग्रणी है, कांग्रेस नित्य देश की जनता के हित में योजना बना रही है और उस योजना को कानूनी तौर से अमली जामा पहने में कांग्रेस का विधि विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है।

कार्यकम का संचालन लोहारा ब्लाक के अध्यक्ष विजय यदु के द्वारा किया गया,

आभार प्रदर्शन करते हुए जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू अधिवक्ता के द्वारा बताया गया कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा भारत देश मे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है, कोरोना काल मे भी राज्य के आर्थिक विकास को गतिशील बनाये रखने में आदर्श गौठान योजना बना कर राज्य की आर्थिक विकास को गतिशील बनाये रखा, जिसका BJP के It सेल के द्वारा पहले हंसी उड़ाया जाता था, आज उसी योजना को पूरे देश मे BJP की सरकार द्वारा लागू करने के लिये योजना बनाया जा रहा है, केवल राजनीतिक विरोध BJp के द्वारा किया जाता है, कह कर उक्त सभा का आभार प्रदर्शन करते हुए, कार्यकर्म का समापन की घोषणा किया गया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कृषक आयोग के सदस्य श्री नंदू पटेल, विधानसभा के अध्यक्ष विनोद टावरी, दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रीतम देशमुख, दुर्ग न्यायालय के AGP छन्नू साहू, दानी मेडम, और लीगल सेल बालोद के उपाध्यक्ष गोपी साहू, सचिव आशीष जैन, लोहरा बालक अध्यक्ष विजय यदु, उपस्तिथ थे, आज प्रदेशाध्यक्ष की अनुमति से जिला अध्यक्ष भेषकुमार साहू के द्वारा बालोद जिला लीगल सेल के लिये महामंत्री के रूप में श्रीमती अनिता साहू, और गुंडरदेही ब्लाक अध्यक्ष के रूप में V K राव तथा बालक अध्यक्ष यदु के अनुशंसा पर भीष्म चंद्रकार और तथा प्रवीण पटेल को नए पदाधिकारी के रूप में विधयाक के द्वारा शपथ दिलाई गई, अंत मे जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू के साथ में श्री देवांगन के द्वारा प्रेस को संबोधित किया गया, और बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम के दिशानिर्देश में कांग्रेस की सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे 10 लाख सदस्यों को बनाया जाना है, 6 लाख सदस्य समय से पहले ही पूरी हो गई है, ये सब हमारे प्रदेश पदाधिकारियो के मेहनत का ही परिणाम है, भूपेश की सरकार गरीबो की सरकार है , BJP की सरकार अडानी और अम्बानी जैसे अमीरों की सरकार होना बताया और कांग्रेस को फिर से सत्ता में आने से कोई नही रोक पायेगा कहा।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed