जिला बालोद गुरुर ब्लॉक के वरिष्ठ पत्रकार श्री सालिक राम शर्मा का देर रात्रि हृदय गति रुकने से दुखद निधन हो गया है. स्व. सालिकराम शर्मा जी शिक्षक जितेंद्र शर्मा के पिता जी थे. जो गुरुर से लगे ग्राम कोलिहामार में निवास कर लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे. साथ ही श्रमजीवी पत्रकार संघ जुड़े रहकर जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे. स्वर्गीय सालिकराम के निधन से परिवार सहित जानने पहचाने वाले व पत्रकारिता के क्षेत्र में शोक की लहर है. स्वर्गीय शर्मा जी के पार्थिव शरीर का आज उनके निवास कोलिहामार से अंतिम यात्रा निकाला जाएगा।
भावभीनी श्रद्धांजलि
स्वर्गीय सालिकराम शर्मा जी का हृदय गति रुकने से दुःखद निधन होने पर जिला बालोद के पत्रकारों ने पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति बतला गहरा दुख व्यक्त करते हुए मोहन दास मानिकपुरी, हरवंश अरोरा, ब्रजेश पांडेय, संतोष साहू, जयकरण परिहार, किशोर कुमार साहू, रवि भूतड़ा, राहुल भूतड़ा, सतीश रजक, दरवेश आंनद, कमल शर्मा, हासिम कुरैसी, तेजराम साहू, ओम गोलछा, अनिल सुथार, लक्ष्मीकांत बंसोड़, मोनू राजपूत, वीरेंद्र भारद्वाज, शिव जयसवाल, दानवीर साहू, अनीश राजपूत, मंजु शर्मा, रूपचंद गोलछा, विवेक वैष्णव, हस्तीमल साँखला, नमन जैन, परस साहू, विजय मगेंद्र, इक़बाल अरोरा भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
More Stories
तेंदुए ने मवेशी का किया शिकार,ट्रैप कैमरे में तेंदुए की चहलकदमी दिखी,उदंती सीतामढ़ी अभ्यारण में लगे ट्रैप कैमरे में तेंदुए की तस्वीरें हुई कैद
भालुडिग्गी जंगल में सीआरपीएफ़ को मिली बड़ी कामयाबी,65 वीं बटालियन ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान नक्सलियों का डंप सामान बरामद
सरकार और प्रशासन की त्वरित पहल से बाढ़ पीड़ितों को फ़ौरी राहत, कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति