रघुनंदन पंडा/ बुधवार सुबह रायपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। राजिम माघी पुन्नी मेला में आज पहले दिन संगम में स्नान के लिए भिलाई से निकली महिलाओं की कार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 6 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं ड्रायवर सहित पांच महिलाएं घायल हैं। हादसे में मौके पर 4 व अस्पताल में दो महिलाओं की मौत हुई। हादसे के बाद मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया।
बुधवार के दिन भिलाई वासियों के लिये मातम का रहा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सुभाष नगर निवासी महिलाएं आज राजिम में पहले स्नान के लिए रवाना हुई थी। कार से राजिम जा रही थी। अभनपुर केन्द्री के पास कार अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकरा गई। हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अस्पताल में दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में सुचिता साहू (65), काजल (60), सविता दास (65), रीना चौधरी (75), रीना दास (75) व अर्चना मोला (40) की मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पांच महिलाओं और ड्राइवर को पहले अभनपुर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के आंबेडकर अस्पताल मेकाहारा में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि वाहन में 11 लोग सवार थे। जो भिलाई के सुभाष नगर से पुन्नी मेला के लिए निकले थे। आज सुबह तड़के 5 से 6 के बीच यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के अभनपुर केंद्री के पास कार दुर्घटना में 6 महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। ये महिलाएं भिलाई से राजिम पुन्नी मेले में शामिल होने के लिए जा रही थी। कार के डिवाइडर से टकराने से यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। श्री बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को 25 – 25 हजार रुपये सहायता उपलब्ध कराई ।
More Stories
CG: खाद की मांग को लेकर किसानों ने समिति में जड़ा ताला, घंटो से धूम में बैठा किसान, अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी।
CG: स्कूल में जड़ा ताला, ग्रामीण बने शिक्षक, बच्चें पीपल पेड़ के निचे गढ़ रहें भविष्य।
CG: दल्ली राजहरा में बागवानी प्रेमी के गार्डन में खिला दुर्लभ प्रजाति ब्रह्म कमल।