Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

संजय गुप्ता/ सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगढ़ में शादी समारोह का आयोजन रखा गया था. जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए।

दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगढ़ शादी समारोह में शामिल होने आए लोगो सहित परिवार वाले फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. जिसमें ग्राम देवगढ़ और सरगा के 18 लोग शामिल है. फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने के लिए धरमजयगढ़ गए हुए थे. वही बारात से वापस आने के बाद परिवार वालो ने घर मे भोजन पका कर खाया था. जिसके बाद से दो गांव के 18 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. जिसमे 7 बच्चे भी शामिल है. इधर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ अमोश किंडो ने बताया कि देवगढ़ और सरगा गांव के लोग फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार तो हुए है. लेकिन यहाँ अमूमन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में हड़िया और शराब का सेवन किया जाता इसकी भी एक वजह हो सकती है. साथ ही खाना खाने की वजह भी मानी जा सकती है.लेकिन अभी सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और इनका बेहतर उपचार किया जा रहा है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed